Women Get Into Heated Argument With Couple in Delhi Metro: थोड़ी शर्म करो: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो आंटियों और एक कपल के बीच जमकर बहस हो रही है। आंटी कपल को बोल रही हैं कि तुमलोगों को थोड़ी शर्म करनी चाहिए।
आज भी दिल्ली मेट्रो में ऐसे कई नजारे देखने को मिलते हैं जो लोगों को शर्मशार कर देते हैं। वायरल वीडियो में दो महिलाएं एक कपल को मेट्रो में उनकी हरकत को लेकर फटकार लगाती दिखाई दे रही हैं। दोनों महिलाएं और उन कपल के बीच खूब बहसबाजी हुई। मेट्रो के अंदर महिलाओं के व्यवहार पर आपत्ति जताने पर दंपति ने उनसे बहस शुरू कर दी।
Delhi Metro Viral Video: Women Get Into Heated Argument With Couple
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर सफर कर रहे युवक-युवती की हरकत देखकर दो महिलाएं उन पर बिफर पड़ीं। उन्होंने युवक-युवती को खूब खरी खोटी सुनाई। बड़े बदतमीज हो. शर्म भी होनी चाहिए। इस पर युवक ने जवाब दिया क्यों शर्म करेंगे, कर क्या रहे हे हैं हम?
वहीं युवती कहती है कि हम बस खड़े ही हो तो हैं। इस पर एक महिला ने जवाब दिया कि तुम्हें पता होना चाहिए, बड़े बदतमीज हो तुम लोग। महिलाओं के अनुसार, इस तरह का व्यवहार “सार्वजनिक रूप से स्वीकार्य नहीं है”।
कई लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। पूजा दुबे नाम की यूजर ने लिखा- ये दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या मुझे अपनी दिल्ली की ट्रिप कैंसिल कर देनी चाहिए?, शिवांतिका सिम नाम के यूजर ने लिखा- मुझे तो मेट्रो में अब ट्रैवल करना पसंद ही नहीं, वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि अगर लड़का लड़की को चाकू मार रहा होता तो कोई कुछ नहीं बोलता |
अपने वाहन से आओ और जाओ, मेट्रो में अब अश्लील लोग यात्रा करते हैं। इस पर युवक ने कहा कि आंटी आपने काम से काम रखो, बहुत जियो गे।
DMRC: डीएमआरसी की तरफ से मेट्रो में कपल और महिलाओं के बीच बहसबाजी के वीडियो पर कोई बयान नहीं आया है। श्यामजी तिवारी नामक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस युवक ने दिल्ली मेट्रो प्रशासन को इसमें टैग भी किया है.
बड़े बदतमीज हो… दिल्ली मेट्रो में कपल को फटकार लगाती दो आंटिया… कपल भी बहस करने पर उतर आए.@OfficialDMRC #DelhiMetro pic.twitter.com/uBbijCb8LU
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) June 27, 2023
खबर लिखे जाने तक ट्वीट को 1 लाख 33 हजार व्यूज और दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जहां अधिकतर यूजर ने कहा कि जब हम मेट्रो में ट्रेवल करते हैं तो ऐसा कुछ क्यों नहीं होता | आप भी अपनी राय दे | क्या ये सही है | दिल्ली मेट्रो को इसके खिलाफ कार्यवाही करनी चाइये |
1 thought on “Women Get Into Heated Argument With Couple in Delhi Metro: थोड़ी शर्म करो”